स्वर्णाभूषण दुकान में चोरी, गहनों व रुपयों से भरी अलमारी ही ले भागे चोर ..

स्वर्णाभूषण दुकान के अंदर रखी गए अलमारी गायब देख दुकानदार के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राज ने आभूषण दुकान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में पीड़ित आभूषण दुकानदार के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.




- डुमरांव में आभूषण दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत लाखों की चोरी
- मामला लालगंज कड़वी का, दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार की रात स्थानीय नगर स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ला में स्थित एक आभूषण दुकान के मुख्य गेट का शटर तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये की नगदी समेत साढ़े तीन लाख से ऊपर की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान से अलमारी को ही चुरा लिया है. इस घटना की सूचना मकान मालिक के द्वारा दुकानदार को फोन पर दी गई. स्वर्णाभूषण दुकान के अंदर रखी गए अलमारी गायब देख दुकानदार के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राज ने आभूषण दुकान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में पीड़ित आभूषण दुकानदार के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



मिली जानकारी के अनुसार नगर के लालगंज कड़वी मोहल्ला में पिछले चार वर्षों से बाबा ज्वेलर्स नामक दुकान संचालित होता है. पीड़ित दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर स्थानीय नगर स्थित स्टेट बैंक के समीप अपने आवास पर चले आए. इसी बीच मौके की तलाश पाकर अज्ञात चोरों ने दुकान के मेन शटर को उखाड़ दिया और उसमें रखे गए अलमारी को ही ले भागे. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अलमीरा में 50 हजार रुपये नगदी के अलावे दो किलोग्राम चांदी और 50 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे. दुकानदार के अनुसार नकदी और आभूषण मिलाकर कुल साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी हुई है. चौंकाने वाली बात तो यह है लालगंज कड़वी के प्रोफेसर कॉलोनी रिहायशी इलाका है और मेन गेट का शटर उखाड़कर दुकान में अंदर रखे गए अलमीरा की चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित सुनसान बधार में तोड़ा गया अलमीरा मिला है. थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि पीड़ित आभूषण दुकानदार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

















Post a Comment

0 Comments