डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन की संस्थापिका की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ..

संस्था के बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कई इकाईयाँ स्थापित हो चुकी हैं और सैकड़ों कलाकार अपनी मुकाम हासिल कर चुके हैं. जो एक बड़ी उपलब्धि हैं. कलाकारों के हितों के लिए सदैव कार्य करने वाली एवं डाब के संस्थापिका को हम अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है.






- मनाई गई स्वर्गीय ललिता देवी की पुण्यतिथि
- सदस्यों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : "डाब" की संस्थापिका स्व ललीता देवी की पुण्यतिथि पर डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर 'डाब' के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को जई मुहल्ला स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.  
सभा की अध्यक्षता 'डाब' के अध्यक्ष सुरेश संगम और संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने की.

श्रद्धांजलि सभा में सदस्यों व कलाकारों द्वारा अपनी संस्थापिका के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई.


इस मौके पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम ने कहा कि मेरे पिता स्व द्वारिका प्रसाद जायसवाल महान स्वतंत्रता सेनानी थे और मेरी माता स्व ललिता देवी एक धर्मपरायण महिला थी. मेरे पिता वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक थे. मुझे रंगकर्म की प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं से प्राप्त हुई. लेकिन इसके लिए प्रोत्साहित मेरी माता स्व ललिता देवी करती थी. उन्होंने स्थानीय कलाकारों के उत्थान एवं बड़ा मंच प्रदान करने के लिए 1993 में डाब नामक संस्था की स्थापना की थी.

आज इस संस्था के बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कई इकाईयाँ स्थापित हो चुकी हैं और सैकड़ों कलाकार अपनी मुकाम हासिल कर चुके हैं. जो एक बड़ी उपलब्धि हैं. कलाकारों के हितों के लिए सदैव कार्य करने वाली एवं डाब के संस्थापिका को हम अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है.

श्रद्धांजलि सभा में महेश जायसवाल, संगीता जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, मनीष मिश्रा, अमीत केजरीवाल, अमरनाथ जायसवाल, फिरोज आलम सहित अन्य कलाकार एवं पदाधिकारी मूख्य रूप से उपस्थित थे.


















Post a Comment

0 Comments