जनता के दरबार में पहुंचे डीएम से ग्रामीणों ने किया सीधा संवाद ..

प्राप्त आवेदनों में से राशन कार्ड से संबंधित आवेदन के संबंध में जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. एक आवेदक ने अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से  निरस्त कराने का अनुरोध किया कि उसे राशन की जरूरत नहीं है यह किसी जरूरतमंद को दिया जाए.



- भूमि सुधार से संबंधित सर्वाधिक मामले हुए प्राप्त
- अन्य प्रखंडों में भी आयोजित किया गया था जनता दरबार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड मुख्यालय में जनता के दरबार में जिलाधिकारी ने लोगों से सीधा संवाद किया. डीएम को अपने सामने पाकर ग्रामीण सीधे अपनी समस्याओं से उनको रूबरु कराते दिखे. डीएम ने भी बेहद ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुना और उन पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. 



प्राप्त आवेदनों में से राशन कार्ड से संबंधित आवेदन के संबंध में जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. एक आवेदक ने अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से  निरस्त कराने का अनुरोध किया कि उसे राशन की जरूरत नहीं है यह किसी जरूरतमंद को दिया जाए.

श्मशान घाट को मेन रोड से जोड़ने के लिए रैयतों से होगी बैठक :

चौसा में प्रस्तावित श्मशान घाट, को मेन रोड से जोड़ने के लिए रास्ते में आने वाली भूमि से संबंधित सभी रैयतो को शनिवार को 3:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में वार्ता के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अनुरोध किया. 

130 मामलों में भूमि सुधार के सर्वाधिक मामले :

जनता दरबार में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 67, डीआरडीए से 09, विद्युत से 08, पंचायत से 12, भू अर्जन से 06, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर से 02, आपूर्ति से 06, शिक्षा विभाग से 04, डीपीओ आईसीडीएस से 03, सामाजिक सुरक्षा से 02, आपदा से 01, एलडीएम से 01, गंगा पम्प से 02, ग्रामीण कार्य विभाग से 01, कृषि विभाग से 03, लोक शिकायत से 01, सिविल सर्जन से 02 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

लगाए गए थे अलग-अलग स्टॉल :

जनता दरबार में सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे जिनमें रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल में संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवेदकों के द्वारा रखा गया. जिला पदाधिकारी ने आवेदकों के आवेदन पर समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए. 

सभी प्रखंडों में लगाया जाएगा जनता दरबार :

अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि इस तरह के जनता दरबार का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा जनता दरबार में आने वाले आवेदनों पर जिसका निस्तारण जिला स्तर पर होना संभव है उसे यथासंभव समयावधि में किया जाएगा.

अन्य प्रखंडों में भी लगाया गया था जनता दरबार

आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. चौसा प्रखंड के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.

जनता दरबार में अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

















Post a Comment

0 Comments