तकरीबन 11:00 बजे नया भोजपुर वाहन स्टैंड के समीप जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्हें दो युवक दिखाई दिए, जिनके लगेज की तलाशी लेने पर कुल 12 पैकेट में 15 किलो गांजे की खेप पकड़ी गई. युवकों ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
- नया भोजपुर ओपी थाने की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए गांजा तस्कर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले की पुलिस ने नया भोजपुर स्थित वाहन स्टैंड के समीप से 15 किलो गांजे की खेप के साथ दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप से एक अन्य युवक को पकड़ा गया. डुमरांव से पकड़ा गया युवक स्टूडियो की आड़ में गांजे की बिक्री करता था. सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
0 Comments