भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुई मुसाफिर गंज वाली माता काली की वार्षिक पंचित पूजा ..

बताया कि एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार अगस्त को जलाभिषेक करते हुए पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात पाठ शुरु हुआ एवं प्रतिदिन संध्या संध्या 7:00 बजे आरती का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तों नियमित रूप से शामिल हो रहे थे. 





- पूजन कार्यक्रमों में शामिल हुए श्रद्धालु नर-नारी 
- कार्यक्रम के दौरान मां काली के जयकारों से गुंजायमान होता रहा इलाका

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के मुसाफिर गंज के मां काली मंदिर में माता काली का वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. जानकारी देते हुए श्री महाकाली पूजा समिति के सचिव सुप्रभात गुप्ता "बिट्टू" ने बताया कि एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार अगस्त को जलाभिषेक करते हुए पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात पाठ शुरु हुआ एवं प्रतिदिन संध्या संध्या 7:00 बजे आरती का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तों नियमित रूप से शामिल हो रहे थे. 




9 अगस्त से 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन के पश्चात 10 अगस्त को शिव चर्चा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से सालाना पंचित पूजा शुरु की गई. वार्षिक पूजा के पश्चात कन्या पूजन एवं भव्य भंडारे तथा महाआरती एवं छप्पन भोग के साथ माता का वार्षिक पूजन उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके बाद कलश विसर्जन के साथ ही माता से लोक कल्याण की कामना की गई. 


कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव सुप्रभात गुप्ता "बिट्टू", उपाध्यक्ष अशोक साह, कोषाध्यक्ष शंकर जी वर्मा, उप कोषाध्यक्ष राजकमल गुप्ता, उप सचिव पवन कुमार वर्मा, व्यवस्थापक राजेंद्र गुप्ता, किरण वर्मा, गुड्डू चौधरी जेपी गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा. पुजारी की भूमिका मां काली के अनन्य भक्त शिव मुनि दास ने निभाई.

















Post a Comment

0 Comments