राजस्थान में छात्र की हत्या पर बक्सर में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन ..

आरोपी पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषी को फांसी दिलाने, पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर उपलब्ध कराने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.






- राजस्थान सरकार को भंग करने की राष्ट्रपति से की मांग
- पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजस्थान के जालोर जिले में विद्यालय में कक्षा तीन के एक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल पिता देव राम मेघवाल की कथित तौर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक छैल सिंह के द्वारा हत्या किए जाने पर बक्सर में भीम आर्मी के सदस्यों के द्वारा समाहरणालय के द्वार पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक पत्र प्रेषित किया जिसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भंग कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने के साथ-साथ आरोपी पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषी को फांसी दिलाने, पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर उपलब्ध कराने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग दिल्ली को प्रेषित की गई है.


इस संदर्भ में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार राम ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक भीम आर्मी चुप नहीं बैठने वाली. कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थापक सह संरक्षण डॉ दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष बबलू कुमार, संगठन सचिव सुनील कुमार, जिला प्रभारी डॉ अनिल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश आजाद, अनुमंडल अध्यक्ष डुमरांव अनिरुद्ध कुमार, नावानगर प्रखंड अध्यक्ष कुणाल आजाद तथा भीम आर्मी के कई पदाधिकारी एवं महिला विंग की सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.






















Post a Comment

0 Comments