जिला पदाधिकारी के द्वारा खेल शुरू होने के पहले प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए संबोधन किया गया. 11 अगस्त 2022 को बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
- जिला पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
- मौके पर मौजूद रहे बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य तथा खेल प्रेमी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 8 से 11 अगस्त तक चलने वाले बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन सोमवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम में किया गया. मौके पर बिहार बैडमिंटन एसोसिऐशन पटना के महासचिव के. एन. जायसवाल विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे. अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एवं वरीय उपसमाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा खेल शुरू होने के पहले प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए संबोधन किया गया. 11 अगस्त 2022 को बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
डीएम ने बताया कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को आयोजन जिलें में कराने से खेल के प्रति लोगों में जागरूकता की वृद्धि होगी. 09़ अगस्त 2022 को 09:00 बजे र्क्वाटर फाइनल का मैच, 10 अगस्त 2022 को 09:00 बजे सेमी फाइनल का मैच एवं 11 अगस्त 2022 को 09:00 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा. मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य तथा तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे.
0 Comments