मालगाड़ी के डिब्बे डीरेल होने की सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकवाया गया, जिसके कारण यात्रियों को भी काफी फजीहत हुई. बाद में मौके पर यांत्रिक विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे तथा समस्या को दुरुस्त कर मालगाड़ी को पटरी से हटाया गया, जिसके बाद पुनः परिचालन शुरू हो सका.
- सुबह 8:55 पर डीरेल हुई मालगाड़ी, 11:20 पर शुरू हुआ परिचालन
- अप रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह जबकि डाउन में आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ परिचालन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हावड़ा-दिल्ली मुख्य मार्ग पर जमानिया रेलवे स्टेशन के समीप अप रेलवे लाइन पर जा रही रेल पटरी लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई. उसके पीछे के एक वैगन का पहिया पटरी से उतर गया, जिससे कि अप लाइन पर पूरी तरह और डाउन लाइन पर आंशिक तौर पर परिचालन प्रभावित हो गया. यह घटना सुबह 8:55 पर हुई. मालगाड़ी के डिब्बे डीरेल होने की सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकवाया गया, जिसके कारण यात्रियों को भी काफी फजीहत हुई. बाद में मौके पर यांत्रिक विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे तथा समस्या को दुरुस्त कर मालगाड़ी को पटरी से हटाया गया, जिसके बाद पुनः परिचालन शुरू हो सका.
विश्वस्त रेल सूत्र बताते हैं कि मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें विलंब से चली जिनमें 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस जो कि 11:38 पर बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचती है वह आधा घंटा विलंब से चली. इसके अतिरिक्त 12:19 पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 15 मिनट, 10:34 पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली डाउन मगध एक्सप्रेस डेढ़ घंटा तथा 11:15 पर आने वाली डाउन अहमदाबाद एक्सप्रेस 40 मिनट, 12:22 पर स्टेशन पर पहुंचने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 30 मिनट, तथा 12:00 बजे बक्सर टेलवे स्टेशन पहुंचने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना जंक्शन सवारी गाड़ी 30 मिनट विलंब से चल रही है. उन्होंने बताया कि परिचालन दिन में 11:20 से बिल्कुल सुचारू तरीके से चल रहा है.
0 Comments