वीडियो : तिरंगा फहराने के नियमों में संशोधन पर सैनिक संघ ने जताया हर्ष, कहा, अब बिना भय हर भारतवासी फहराएगा राष्ट्र ध्वज ..

सरकार ने तिरंगा फहराने के कानून में भी संशोधन किया है जो स्वागत योग्य कदम है. ऐसे में हर भारतवासी बिना किसी भय के तिरंगा फहराएगा. मौके पर सैनिक संघ के सदस्यों ने तिरंगा लहराकर भारत के घर-घर तिरंगा फहराने का आगाज किया.



- सैनिक संघ की मासिक बैठक में तिरंगा अभियान में सहभागिता पर हुई चर्चा
- सैनिकों की समस्याओं तथा उनके निराकरण पर भी हुई चर्चा


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सैनिक संघ की जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक  कार्यालय, माँ मुंडेश्वरी अस्पताल सोहनी पट्टी बक्सर में की गई. इस दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया. बैठक में जिले के हर कोने से लगभग 300 पूर्व सैनिकों एवं विरंगनाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की गई साथ ही यह कहा गया कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में चलाए जाने वाले तिरंगा अभियान में सैनिक स्वयं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे साथी लोगों को भी हर देशवासी के मान-सम्मान कहे जाने वाले तिरंगे को अपने-अपने घरों पर फहराने के लिए जागरूक करेंगे. सरकार ने तिरंगा फहराने के कानून में भी संशोधन किया है जो स्वागत योग्य कदम है. ऐसे में हर भारतवासी बिना किसी भय के तिरंगा फहराएगा. मौके पर सैनिक संघ के सदस्यों ने तिरंगा लहराकर भारत के घर-घर तिरंगा फहराने का आगाज किया. इस दौरान पूरा हॉल भारत माता की जय, वन्दे मातरम और सैनिक संघ जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा.





बैठक के दौरान ई सी एच एस ओ आई सी कैप्टन सुमित मिश्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उनके द्वारा भी सभी सैनिकों को ई सी एच से जुड़ी हुई हर समस्याओं एवम उसके निदान पर चर्चा की गई. सैनिकों को ज्यादा से ज्यादा ई सी एच एस कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया. 64 केवी कार्ड के लिए कागजात जमा किए गए.

राजपुर के बारुपुर पंचायत के मुखिया ज्ञान प्रकाश उर्फ मंटू उपाध्याय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा मुखिया एवम राजपुर प्रखण्ड के सभी सैनिकों के सहयोग से 38 हज़ार रुपये का लैपटॉप सैनिक संघ निदेशक डॉ मेजर पी के पाण्डेय को दिया गया. जिसे बाद में डॉ पांडेय ने द्वारा सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी को सैनिक संघ कार्य करने के लिए दे दिया गया. डॉ मेजर पी के पाण्डेय द्वारा सैनिक संघ बक्सर को हर मदद करने का वचन दिया गया. 15 अगस्त को झंडोतोलन समारोह  बहुत ही धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 

साथ ही यह बताया गया कि जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेन्द्र तिवारी के द्वारा आठ माह के अंदर एक करोड़ रुपया सैनिकों को दिलवाने का सराहनीय कार्य किया गया जिसपर सभी सैनिकों ने गर्मजोशी के साथ अध्यक्ष को धन्यवाद कहा. 

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी अतिथियों एवम सैनिक साथियों को धन्यबाद देते हुए मीटिंग समाप्ति की  घोषणा कर दी. मौके पर उपस्थित लोगों में कैप्टन बी एन पाण्डेय, कैप्टन श्रीकांत उपाध्याय कैप्टन श्रीराम चौबे, कैप्टन धर्मराज यादव, कैप्टन आर सी पाल, जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, जिला महासचिव नायब सूबेदार राजबली सिंह, जिला सचिव सूबेदार ललन मिश्रा , चेयरमैन सूबेदार अलख नारायण श्रीवास्तवा, कैप्टन धर्मराज यादव, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण चौबे, सूबेदार राम नाथ सिंह, उमा शंकर शर्मा, कोमल मिश्रा, ललन चौबे, सुनील सिंह, राजेन्द्र तिवारी, भरत मिश्रा, डुमराँव प्रखण्ड अध्यक्ष कामख्या पाण्डेय, इटाढ़ी प्रखण्ड अध्यक्ष हरिहर सिंह, सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष त्रिवेणी दूबे, राजपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह, चौसा प्रखण्ड अध्यक्ष हरिवंश यादव, मदन सिंह, दीना नाथ सिंह, लाल जी प्रसाद, सत्य नारायन यादव, शिवमुनि सिंह यादव, शिव कुमार कुशवाहा, शिव मंगल पांडेय कन्हैया पाण्डेय, राधा मोहन पासवान, के के मिश्रा, रामाशीष सिंह, राम सिगासन सिंह, वारंट ऑफिसर विश्वा मित्र उपाध्याय, वीर नारी सुमित्रा देवी, सुशील देवी, रिंकी देवी, धर्मावती देवी, कौशल्या देवी तथा सैकड़ो पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments