ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न प्रखंडों के पंच-सरपंच ने राज्यपाल को भेजा पत्र ..

मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच व उप सरपंच मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके अधिकारों का हनन ना करें इसके लिए सभी एकजुट होकर राज्यपाल से अपनी मांगों के समर्थन में गुहार लगाने पहुंचे हैं.


- राज्य नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित था कार्यक्रम
- जिला पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया पत्र


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पंच-सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रदेश संयोजक संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर में 11 सूत्रीय मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच व उप सरपंच मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके अधिकारों का हनन ना करें इसके लिए सभी एकजुट होकर राज्यपाल से अपनी मांगों के समर्थन में गुहार लगाने पहुंचे हैं.

मौके पर सिमरी अध्यक्ष संजय मिश्रा, संत ओझा, इटाढ़ी अध्यक्ष अशोक साहू, ब्रह्मपुर अध्यक्ष संजय ओझा, राजपुर अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, रामानंद राय, वीरेश सिंह, नावानगर से विनोद चौबे, रामाशीष यादव, प्रमोद कुमार सिंह, मोहन गुप्ता, भुअर चौहान, बरुना से अखिलेश चौबे, संजय सिंह, रामानंद राय, निरंजन ओझा, ओम प्रकाश सिंह, सिकठी पंचायत के विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद थे.




















Post a Comment

0 Comments