वीडियो : महंगाई का विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी ..

कहा कि जब-जब भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई लाई है. हम कांग्रेसी जन भाजपा को देश को बेचने नहीं देंगे. कॉपी, कलम, दूध, दही इत्यादि इत्यादि पर जीएसटी लगाकर गरीबों के निवाले को ही खत्म कर दिया है.



- जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे
- कहा, ईडी का किया जा रहा दुरुपयोग


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में महंगाई बेरोजगारी, चावल, आटा, दूध, दही, मक्खन, कॉपी, पेंसिल पर जीएसटी लगाकर तथा ईडी का दुरुपयोग कर अग्निपथ योजना के खिलाफ नगर थाने में गिरफ्तारी दी गई. 




जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय से कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बक्सर थाने में गिरफ्तारी दी. "महंगाई के खिलाफ गिरफ्तार करो" के नारे के साथ "जब हम नहीं डरे अंग्रेजों से तो गद्दारों से क्या डरना?" जैसे नारा लगाते हुए प्रदर्शन के साथ गिरफ्तारी दी गई. 

जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरभाष संदेश में कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छिपाने हेतु विपक्ष को डराना चाहती है जो मोदी 2014 से पहले जो कहते थे उसे मुकर गए. महंगाई, बेरोजगारी देश में अराजकता के लिए आज केन्द्र सरकार ही जिम्मेवार हैं. प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि जब-जब भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई लाई है. हम कांग्रेसी जन भाजपा को देश को बेचने नहीं देंगे. कॉपी, कलम, दूध, दही इत्यादि इत्यादि पर जीएसटी लगाकर गरीबों के निवाले को ही खत्म कर दिया है.

धिक्कार है मोदी अपने वादों को ख्याल करो. कार्यक्रम में गिरफ्तारी देने वालों में राजारमन पांडेय करुणानिधि दूबे, धनजी पांडेय, संजय कुमार पांडेय, वीरेंद्र राम विनय सिंह, भरत यादव, चंद्रशेखर पाठक, राजू वर्मा, पप्पू दुबे, श्रीकांत मिश्रा, सुधीर चौबे मनोज श्रीवास्तव, श्रीमान राय, मणि शंकर पांडेय, महिमा शंकर उपाध्याय, रोहित उपाध्याय, निशांत कुमार विशाल खरवार दीपक राय, द्विवेदी दिनेश, गुप्तेश्वर चौबे, अभिषेक मिश्रा, अभिमन्यु शुक्ला, जमाल अली, रामस्वरूप अग्रवाल, राम प्रसाद द्विवेदी, स्वयं चौबे, राम बचन सिंह, छोटक लाल आदि अनेक जन शामिल रहे.

वीडियो : 

















Post a Comment

0 Comments