रोटरी के नवनिर्मित रेल पार्क में लोगों को मिलेगा ठंडा पानी ..

रोटरी रेल पार्क में लगे कोल्ड वॉटर वेंडिंग मशीन का उद्घटान पार्क का सौंदर्यीकरण एवं रोटरी ह्वील का अनावरण किया गया इस दौरान या कहां गया कि पार्ट रखरखाव की जिम्मेदारी भी रोटरी बखूबी निभाएगा.






- रोटरी के द्वारा की गई पहल, रखरखाव की भी ली गई जिम्मेदारी
मौजूद रहे रेलवे स्टेशन प्रबंधक तथा सदस्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रोटरी की जिला इकाई के द्वारा समाजिक सरोकार के कार्य के अन्तर्गत, रोटरी रेल पार्क में लगे कोल्ड वॉटर वेंडिंग मशीन का उद्घटान पार्क का सौंदर्यीकरण एवं रोटरी ह्वील का अनावरण किया गया इस दौरान या कहां गया कि पार्ट रखरखाव की जिम्मेदारी भी रोटरी बखूबी निभाएगा.






पीडीजी बिन्दु सिंह, सीपीआरओ राजेश कुमार, पटना से पहुंची नम्रता जी, रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार एवं रोटरी बक्सर के पीडीजी डॉ सीएम सिंह, प्रदीप जायसवाल, संजय सर्राफ़, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, रवि किरण, आशुतोष अस्थाना, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, विनय कुमार सिंह, मीना सिंह, राजकुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजेश केशरी, गोपाल केशरी, साहिल, डॉ पीके पान्डेय, कृष्णा नन्द सिंह, प्रभु नाथ प्रसाद, नीरज मानसिंहका, रवि निर्मल, अनिल जायसवाल, नरेश पोद्दार, मनोज वर्मा, मंजेश केशरी, महेश भोतिका, सुनील कुमार, तथा रोट्रेक्ट के सदस्यों की गरिमापूर्ण उपस्थित में सम्पन्न हुआ.

















Post a Comment

0 Comments