उन्होंने कहा कि यह मशीन उनके लिए बेहद आवश्यक है लेकिन, दूसरे के लिए बिना किसी काम की. ऐसे में यह मशीन मिले वह उन्हें व्हाट्सएप अथवा मोबाइल पर फोन कर बता सकते हैं. हालांकि, मामले को लेकर अभी तक थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है.
- लोगों से की अपील, मिले तो करें वापस
- थाने में नहीं दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राशन दुकानदार की पॉश मशीन गुम हो गई है. यह घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब दुकानदार धनसोई से विक्रम इंग्लिश गांव जा रहे थे. दुकानदार कमलेश राय ने बताया कि वे मंगलवार को वे बाइक से धनसोई से बिक्रम इंग्लिश के रास्ते के बीच रास्ते में पॉश मशीन कहीं गिर गई.
उन्होंने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को यह मशीन मिली हो वह चाहे तो उनके मोबाइल नंबरों 7281017465 (व्हाट्सएप) या 7209017465 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह मशीन उनके लिए बेहद आवश्यक है लेकिन, दूसरे के लिए बिना किसी काम की. ऐसे में यह मशीन मिले वह उन्हें व्हाट्सएप अथवा मोबाइल पर फोन कर बता सकते हैं. हालांकि, मामले को लेकर अभी तक थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है.
0 Comments