रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ब्रह्मेश्वर नाथ करने में रेलवे कोई कोई आपत्ति नहीं ..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुशंसा की थी. मुख्यमंत्री के अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा. रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है.




- मुख्यमंत्री के अनुशंसा पर रेलवे ने दिया अनापत्ति का पत्र
- जल्द ही पूरी की जाएगी नाम बदलने की प्रक्रिया

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुशंसा की थी. मुख्यमंत्री के अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा. रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.



बता दें कि पिछले दिनों बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तथा पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए बिहार सरकार के द्वारा तकरीबन नौ करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी  इस दौरान आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा था कि वह स्थानीय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय से अनुशंसा कर रहे हैं.

















Post a Comment

0 Comments