बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल में आयोजन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इस वर्ष भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर वासी पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं.
- भव्य श्रृंगार, महाआरती के साथ ही लगेगा छप्पन भोग
- कोरोना संक्रमण काल के दो वर्षों के बाद हो रहा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित गोला घाट के समीप श्री श्री 1008 श्री राणी सती मंदिर में शुक्रवार 26 एवं शनिवार 27 अगस्त को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान भव्य श्रृंगार, महाआरती तथा 56 भोग लगाकर राणी सती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. जानकारी देते हुए मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजय सर्राफ तथा सुमित मानसिंहका ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल में आयोजन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इस वर्ष भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर वासी पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर पूजा समिति के द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही है ताकि आयोजन की भव्यता में कोई कमी ना रहे. उन्होंने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माता राणी सती की वार्षिक पूजा में शामिल हो और पुण्य के भागी बने.
0 Comments