ऐसे में आज वह अपने पूरे परिवार के साथ सरकार के संकल्प के साथ खड़े होकर पौधरोपण पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय संगठन के निसार अहमद ने बताया कि 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य बहुत छोटा है इससे भी ज्यादा पौधे संगठन के बैनर तले लगाए जाएंगे.
- साबित खिदमत फाउंडेशन, मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय संगठन के बैनर तले पौधरोपण अभियान की शुरुआत
- सदर प्रखंड के इजरी गांव में फाउंडेशन की जमीन पर किया गया पौधरोपण
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल तथा मानव अधिकार तथा सामाजिक न्याय संगठन के बैनर तले गुरुवार की दोपहर निदेशक के पूरे परिवार के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सदर प्रखंड के इजरी गांव में संस्था के भूखंड पर पौधरोपण का अभियान शुरू करते हुए यह संकल्प लिया गया कि एक साल में 1000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पौधे हमारी जिंदगी के लिए अनमोल उपहार है. इन्हें बचाना हर मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए आज जिस प्रकार से सड़क के बनाने के दौरान पैर काट दिए जा रहे हैं और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है ऐसे में व्यक्ति को यह प्रयास करना चाहिए कि साल में 100 नहीं तो कम से कम 10 पौधे भी अवश्य लगाए जाए.
वीडियो :
साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव तथा शायर साबित रोहतासवी ने बताया कि लोग आजकल पौधों की अहमियत भूलने लगे हैं जबकि, सरकार भी जल जीवन हरियाली अभियान चलाकर यह संदेश देना चाहती है कि बिना जल और हरियाली के जीवन संभव नहीं है. ऐसे में आज वह अपने पूरे परिवार के साथ सरकार के संकल्प के साथ खड़े होकर पौधरोपण पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय संगठन के निसार अहमद ने बताया कि 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य बहुत छोटा है इससे भी ज्यादा पौधे संगठन के बैनर तले लगाए जाएंगे.
निदेशक ने बताया कि पौधों की देखरेख के लिए माली की व्यवस्था भी की जाएगी साथ ही समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अन्य लोगों को भी पौधरोपण का महत्व बताने एवं पौधरोपण के लिए जागरुक करने का कार्य होगा
0 Comments