वीडियो : अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर कार्रवाई करेगा धावा दल ..

यह निर्देशित किया गया है कि वह अंचलाधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ मिलकर एक कमिटी बनाए तथा विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम की जांच करें तथा गैर निबंधन एवं अवैध रूप से संचालित अस्पताल और नर्सिंग होम की सूची बनाकर समर्पित करें जिससे कि जिला स्तर पर उन पर कार्रवाई की जा सके.




- सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ ने दिए निर्देश
- सभी प्रखंडों के लिए धावा दल का होगा गठन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में गैर निबंधित अस्पतालों तथा नर्सिंग होम की जांच के लिए  धावा दल का गठन किया जा रहा है. यह धावा दल जिले के सभी प्रखंडों के गैर निबंधित अस्पतालों व नर्सिंग होम की जांच करेगा तथा उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को समर्पित करेगा जिसके आधार पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. 




डॉ जितेंद्र नाथ ने बताया कि सभी सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह अंचलाधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ मिलकर एक कमिटी बनाए तथा विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम की जांच करें तथा गैर निबंधन एवं अवैध रूप से संचालित अस्पताल और नर्सिंग होम की सूची बनाकर समर्पित करें जिससे कि जिला स्तर पर उन पर कार्रवाई की जा सके.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments