गुरुवार को कुल छह लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. यह सभी लोग वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी हैं. इस प्रकार से अब तक कुल 8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है हालांकि, इनमें कोई भी मुख्य तथा उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार नहीं हैं.
- बक्सर नगर परिषद व चौसा नगर पंचायत के प्रत्याशियों ने खरीदे प्रपत्र
- नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में की गई है व्यवस्था
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद चुनाव के दौरान बक्सर नगर परिषद तथा चौसा नगर पंचायत मिलाकर कुल 264 लोगों ने अब तक नामांकन प्रपत्र खरीदा है लेकिन, कुल 8 लोगों ने ही नामांकन कराया है. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल छह लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. यह सभी लोग वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी हैं. इस प्रकार से अब तक कुल 8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है हालांकि, इनमें कोई भी मुख्य तथा उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार नहीं हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था की गई है.
वीडियो :
0 Comments