बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले, शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशी राम की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बिहार प्रदेश इकाई में अनिल कुमार राम को प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी प्रदेश पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति से संगठन को और भी मजबूती मिलेगी.
- बेहतर कार्य को देखते हुए प्रदेश संयोजक बनाए गए जिला अध्यक्ष अनिल कुमार राम
- नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा, समर्पण से निभाएंगे जिम्मेदारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा बक्सर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राम को प्रदेश संयोजक बनाया गया है. जिसके बाद रिक्त पड़े जिलाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार राम के द्वारा बबलू कुमार मनोनयन किया गया है इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश आज़ाद बनाए गए हैं. वहीं, जिला संगठन प्रभारी दायित्व उमाशंकर वर्मा को दिया गया है.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले, शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशी राम की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बिहार प्रदेश इकाई में अनिल कुमार राम को प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी प्रदेश पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति से संगठन को और भी मजबूती मिलेगी.
बबलू कुमार यह भी कहा कि प्रदेश संयोजक के द्वारा उन पर विश्वास करते हुए उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसका भी वह बखूबी निर्वहन करेंगे तथा पूरी टीम के साथ लगातार वंचितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
0 Comments