त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सफाई के लिए नगर परिषद ने बनाई स्पेशल टीम ..

नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक के लिए दस-दस सदस्यीय दो टीमें बनाई गई हैं जो कि नगर के विभिन्न इलाकों में सफाई की व्यवस्था देखेंगी. इनको आवश्यक किट व पोशाक उपलब्ध कराई गई है. यह टीम पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मियों के अतिरिक्त होगी. 



- प्रदान किए गए किट व नई पोशाक 
- दस-दस के ग्रुप में कार्यरत होंगी दो टीमें 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देश पर विशेष कर्मी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे. इस टीम को शुक्रवार को आवश्यक किट उपलब्ध कराए गए. जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक के लिए दस-दस सदस्यीय दो टीमें बनाई गई हैं जो कि नगर के विभिन्न इलाकों में सफाई की व्यवस्था देखेंगी. इनको आवश्यक किट व पोशाक उपलब्ध कराई गई है. यह टीम पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मियों के अतिरिक्त होगी. 


उन्होंने बताया कि स्वच्छता से संबंधित शिकायत के लिए नगर परिषद ने काउंटर भी खोला जा रहा है. जहां लोग सफाई से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. उस पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी.













Post a Comment

0 Comments