उचित मूल्य में शानदार हेयर कटिंग दे रहा जावेद हबीब ..

मुख्य अतिथि ने कह कि हेयर कटिंग एक विज्ञान है. आज के दौर में इस क्षेत्र में भी रोजाना प्रयोग किए जा रहे हैं. अच्छी हेयर स्टाइल से व्यक्तित्व को अलग पहचान मिलती है. 



- जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सलून की दूसरी वर्षगांठ का हुआ आयोजन 
- वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय रहे मुख्य अतिथि, संचालक को दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के युवाओं को स्टाइलिश बनाने के लिए जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सैलून नगर में खुला है. बुधवार को सैलून की दूसरी वर्षगांठ का आयोजन किया गया. नगर के पी.पी. रोड स्थित रेमंड्स शोरूम के ऊपर इस हेयर एंड ब्यूटी मेंस एंड वूमंस सैलून की वर्षगांठ के मौके पर  बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वैष्णवी क्लार्क इन के चेयरमैन प्रदीप राय मौजूद रहे. उन्होंने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा संचालक को बधाई दी .



मौके पर मुख्य अतिथि ने कह कि हेयर कटिंग एक विज्ञान है. आज के दौर में इस क्षेत्र में भी रोजाना प्रयोग किए जा रहे हैं. अच्छी हेयर स्टाइल से व्यक्तित्व को अलग पहचान मिलती है. 

संचालक ने कहा कि जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सैलून का लक्ष्य शहर के लोगों को नया लुक देना है. यहां हेयर कटिंग, ग्लोबल कलर, हेयर स्पा, केरेटिन, फेशियल व ब्लीच, मिनी मैनीक्योर-पैडिक्योर व वैक्सीन की सुविधा उचित कीमत पर उपलब्ध है.

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने कहा के संचालक तथा कर्मियों के बेहतर व्यवहार तथा हेयर कटिंग का रीजनेबल रेट यहां आने के लिए मजबूर करता है.

कार्यक्रम के दौरान अभिषेक राय, विक्रांत कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदा नन्द राय (लुटूर राय) के साथ-साथ जावेद हबीब के सभी कर्मी मौजूद थे.















Post a Comment

0 Comments