वीडियो : चोरी की कार में ऊपर से नीचे तक छिपाई गांजे की बड़ी खेप बरामद, सात गिरफ्तार ..

तलाशी ली गई तो गाड़ी के सीलिंग के उपर पीला रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटकर पैकेटनुमा 25 बंडल बनाकर तथा 05 पैकेट बीच वाला सीट में तथा 07 पैकेट बीच वाला सीट के नीचे बने तहखाना में छिपाकर रखा हुआ था. इस प्रकार 37 पैकेट में कुल वजन 121.407 कि०ग्रा० गाँजा बरामद हुआ.



- गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
- पुलिस टीम के सदस्यों को किया जाएगा पुरस्कृत


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डीआइयू तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने जहां चोरी की बोलेरो कार में छिपाई गई 121 किलोग्राम से ज्यादा गांजे की खेप बरामद की है. इस मामले में कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इस बड़ी सफलता में सहयोगी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी के इस रैकेट में बक्सर के कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं, जिनकी संलिप्तता के संदर्भ में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके उपरांत उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.



कार में ऊपर से लेकर नीचे तक छिपाई गई थी गांजे की खेप :

एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक बोलेरो गाडी जिस पर गांजा गाजीपुर की ओर से आ रही है और बक्सर की और जायेगी. उक्त सूचना के आलोक में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कर्मनाशा नदी के 200 मीटर पूरब वाहन जांच शुरु की गई. जांच के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी गाजीपुर की तरफ से आती दिखाई दी, टीम में शामिल चौसा अंचलाधिकारी बृजबिहारी कुमार के समक्ष पकड़ी गयी बोलेरो गाडी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के सीलिंग के उपर पीला रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटकर पैकेटनुमा 25 बंडल बनाकर तथा 05 पैकेट बीच वाला सीट में तथा 07 पैकेट बीच वाला सीट के नीचे बने तहखाना में छिपाकर रखा हुआ था. इस प्रकार 37 पैकेट में कुल वजन 121.407 कि०ग्रा० गाँजा बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि जो बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है वह चोरी की है उसकी निबंधन संख्या -यूपी - 32 एल आर 8086 है.


कार में चार, निशानदेही पर तीन गिरफ्तार : 

वाहन में बैठे गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना अपना नाम कमल कुमार सिंह, उम्र 28 वर्ष, पिता - अभिमन्यु सिंह पता - चैन छपरा, थाना - कृष्णागढ़ सरैया ओपी, सिन्हा घाट, जिला भोजपुर,  राजकुमार शर्मा उम्र 19 वर्ष, पिता- सुरेश शर्मा पता- जगदीशपुर थाना- मुफस्सिल, जिला - बक्सर, रवि कुमार सिंह उम्र -19 वर्ष, पिता - अवधेश सिंह पता - रामोबरिया थाना औद्योगिक क्षेत्र, जिला - बक्सर, अशोक कुमार पाल उम्र -29 वर्ष पिता - राजनाथ पाल पता- जगदीशपुर थाना- मुफस्सिल, जिला - बक्सर, संतोष कमकर उम्र 29 वर्ष, पिता- स्व. रामविलास कमकर पता- नागपुर गाँधेरा, थाना - राजपुर जिला - बक्सर बताया. मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मंझरिया गांव निवासी अभय कुमार सिंह, पिता -सुनील सिंह तथा पड़री गांव निवासी अरूण कुमार, पिता - यमुना यादव को गिरफ्तार किया. 

टीम के सदस्यों में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआइयू प्रभारी राजेश मालाकार, डीआइयू के रंजीत कुमार प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संजीत शर्मा, प्रियंका कुमारी व डीआइयू टीम के सदस्य शामिल रहे.

वीडियो : 
















Post a Comment

0 Comments