ठनका गिरने से सास-बहू दोनों को झटका लगा और दोनों छत पर ही गिर कर घायल हो गई. बाद में परिजनों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
- नावानगर प्रखंड के अतिमी गांव का है मामला
- छत पर टहलने के दौरान गिर गई आकाशीय बिजली
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव में ठनका गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई. दोनों आपस में सास और बहू हैं. मंगलवार की देर शाम दोनों महिलाएं छत पर टहल रही थी तभी अचानक से ठनका गिरा. ठनका गिरने से सास-बहू दोनों को झटका लगा और दोनों छत पर ही गिर कर घायल हो गई. बाद में परिजनों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संदर्भ में स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अतिमी गांव के रंगजी पासवान की बहू दूजिया देवी तथा उनकी बहू गुड़िया देवी छत पर टहल रही थी, इसी बीच यह हादसा हो गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई है.
0 Comments