शहादत दिवस पर किया जगदेव प्रसाद को नमन ..

दिवंगत नेता के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की साथ ही उन्हें गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने बताया कि जगदेव बाबू अति साधारण परिवार से आते थे. उनके पिता शिक्षक थे तथा माँ गृहणी थी. बाद में वह डॉ राम मनोहर लोहिया के संपर्क में आए और समाजवादी विचारधारा को पल्लवित-पोषित किया.



- नवयुवक नाट्य कला केंद्र, कनक नारायणपुर के द्वारा आयोजित था कार्यक्रम
- अमर शहीद जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हुई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : छात्र नवयुवक नाट्यकला केंद्र कनक नारायणपुर चौसा गोला के तत्वाधान में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाई गई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने दिवंगत नेता के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की साथ ही उन्हें गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने बताया कि जगदेव बाबू अति साधारण परिवार से आते थे. उनके पिता शिक्षक थे तथा माँ गृहणी थी. बाद में वह डॉ राम मनोहर लोहिया के संपर्क में आए और समाजवादी विचारधारा को पल्लवित-पोषित किया. वह जीवन के अंतिम क्षणों तक समाजवाद के लिए जीते रहे.





कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार कुशवाहा ने की जबकि मंच संचालन तेज नारायण मौर्य ने किया. विशिष्ट अतिथि गोपाल मौर्य, विष्णु कुमार राव रहे. इसके अतिरिक्त चंदन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, अजीत राम, श्रीराम शर्मा, दीपक कुशवाहा, धर्मेंद्र खारवर, मो मुश्तफा, हृदय नारायण मौर्य, बलभद्र कुशवाहा, संतोष प्रजापति, ओम प्रकाश कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, उदय यादव, हरे राम यादव, शेष नाथ कुशवाहा, चंद्रमा कुशवाहा, मिथ्लेश प्रजापति, महेंद्र कुशवाहा, मक़सूदन राम, लाल जी राम, रामाशीष सिंह, जयनारायण सिंह, गया सिंह कुशवाहा, प्रदीप मौर्य, गोलू कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित थे.















Post a Comment

0 Comments