दूसरी बार युवा जदयू के प्रदेश सचिव बने संदीप ठाकुर ..

कहा कि तत्कालीन द्वेषपूर्ण, जुमलेबाजी और फिराकपरस्तो की अंधकारमय राजनीति में जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सूर्य की तरह भारत की राजनीति क्षितिज पर आकर तथा नकारात्मक राजनैतिक दलों के दलदल में उगे कमल पर अपना तीर चलाकर नई राजनैतिक चेतना का आह्वान करेंगे 

 



- युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष तथा जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दी जिम्मेदारी
- नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश पदाधिकारियों का जताया आभार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : युवा जदयू के प्रदेश समिति का पुनर्गठन प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पटना में किया गया, जिसमें बक्सर के पूर्व छात्र नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, आंदोलन संस्था के पूर्व संयोजक एवं जदयू पूर्व कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप ठाकुर को पुनः युवा जदयू प्रदेश कमेटी द्वारा युवा जदयू प्रदेश समिति का "प्रदेश सचिव" मनोनीत किया गया.


इस मौके पर संदीप ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन द्वेषपूर्ण, जुमलेबाजी और फिराकपरस्तो की अंधकारमय राजनीति में जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सूर्य की तरह भारत की राजनीति क्षितिज पर आकर तथा नकारात्मक राजनैतिक दलों के दलदल में उगे कमल पर अपना तीर चलाकर नई राजनैतिक चेतना का आह्वान करेंगे और लोहिया,जयप्रकाश, राजनारायण, चंद्रशेखर, जार्ज फर्नांडिस के साथ सभी समाजवादियों के सपनों को साकार कर भारत मे स्वचछ राजनीति के नए आयाम को स्थापित करेंगे. केंद्र के अहंकारी और निरकुंश शासन के विरुद्ध समाजवादी विचारधारा को केंद्र में रखते हुवे विपक्षी दलों में एकता कायम करते हुए सत्ता से उखाड़ फेंकने के साथ युवाओं के सपनों को मजबूत और पूर्ण करेंगे.

संदीप ने पार्टी के सभी  वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष आभार व्यक्त किया और पुनः कहा कि समाजवादी क्रांति की लहर में नया सवेरा भारत देखेगा.











Post a Comment

0 Comments