लायंस क्लब स्थापना समारोह में सम्मानित किए गए समाजसेवी ..

शाखा से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जो अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते हैं. उन्होंने सेवा कार्य में बक्सर क्लब को हर संभव मदद व सहयोग करने का भरोसा दिया.




- नगर के होटल रिवर फ्रंट में आयोजित था कार्यक्रम
- मुख्य अतिथि ने की लायन्स क्लब के कार्यो की सराहना
                    
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लायंस क्लब बक्सर गैंगेज का 31 वां स्थापना समारोह शहर के पीपरपांती रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट के सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापाल लायन डॉ महेश्वर सिंह, उप जिलापाल लायन गणवंत मलिक, रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल कुमार, जोन चेयरपर्सन मेजर राणा जी व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. संचालन इंटरनेशनल बेस्ट लायन एवार्ड से सम्मानित एम जे एफ लायन सुरेश संगम ने की. मौके पर समाज मे निःस्वार्थ भाव से समर्पित समाजसेवियों को शॉल  से सम्मानित किया गया. 





सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से आरा नवादा चौक के स्व रामनाथ प्रसाद के मरणोपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमति शिव रानी देवी, बक्सर के राम स्वरूप अग्रवाल एवं डॉ श्रवण तिवारी जी शामिल थे. मुख्य अतिथि लायन डॉ मधेश्वर सिंह ने बक्सर शाखा से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जो अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते हैं. उन्होंने सेवा कार्य में बक्सर क्लब को हर संभव मदद व सहयोग करने का भरोसा दिया.

कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने कहा कि लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहता है. उन्होंने लोगों से क्लब से जुड़ कर मानवता की सेवा करने के लिए अनुरोध भी किया. क्लब के अध्यक्ष लायन सुधीर सर्राफ ने अपने कार्यकाल में 21 सेवा कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने लायंस क्लब के कार्यों की सराहना की और जरूरत पडने पर प्रशासनिक सहयोग हेतु देने का आश्वासन भी दिया.

उप जिलापाल लायन गनवंत मलिक ने क्लब की में नए सदस्यों के साथ  सभी 2022- 23 के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया. लायंस क्लब की तरक्की हेतु अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त की. उक्त अवसर पर दहिबर और दलसागर में स्थित संगीता वर्मा सिलाई केंद्र को लायंस क्लब बक्सर गैंगेज द्वारा एक सिलाई मशीन प्रदान की गई. मौके पर निगम कुमार पांडेय, अमित केजरीवाल, विनय कुमार, मोहम्मद जमील, अतुल मेहरोत्रा, योगेश कुमार, अखलाक अंसारी अनिल कुमार राय, बृज किशोर सिंह व अन्य अतिथियों में डॉ महेंद्र प्रसाद, अरुण मोहन भारवि, शिवजी प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद तथा अन्य सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे.















Post a Comment

0 Comments