दादा दरिया शहीद के सालाना उर्स पर विधि-व्यवस्था को लेकर तैयार हुआ ट्रैफिक प्लान, किला मैदान के सामने से आवागमन बंद ..

नया ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जिसके तहत आइटीआई फील्ड की तरफ से आने वाले वाहन नहर मार्ग से होते हुए ज्योति प्रकाश चौक जायेंगे वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु से भी कोई वाहन किला मैदान होकर सीधे नहीं आएंगे. ऐसा करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का प्लान बनाया गया है.



- अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर बनाई रणनीति
- कहा, सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजन को लेकर है पूरी तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हजरत दादा दरिया शहीद के मजार पर आयोजित होने वाली सालाना उर्स को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक रूट का निर्धारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष तथा यातायात प्रभारी मौजूद रहे. 



एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के बाद दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स का पहली बार आयोजन हो रहा है, जिसको लेकर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. साथ ही नया ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जिसके तहत आइटीआई फील्ड की तरफ से आने वाले वाहन नहर मार्ग से होते हुए ज्योति प्रकाश चौक जायेंगे वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु से भी कोई वाहन किला मैदान होकर सीधे नहीं आएंगे. ऐसा करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का प्लान बनाया गया है. इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह के अनहोनी या गड़बड़ी का सामना ना करना पड़े तथा शांतिपूर्ण ढंग से सालाना उर्स को लेकर लगने वाले मेले के आयोजन के साथ-साथ चादर पोशी आदि की परंपरा का निर्वहन हो सके.

वीडियो : 
















Post a Comment

0 Comments