पाहवा बेंच के दिवंगत सदस्य को दी गई श्रद्धांजलि ..

श्रद्धांजलि दी तथा उनके सरल सहज एवं सामाजिक व्यक्तित्व की चर्चा की.वक्ताओं ने कहा कि हुए उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. इस दौरान ईश्वर से प्रार्थना की गई  इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनके परिजनों को ईश्वर दें. 


- तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
- परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पाहवा बेंच के सम्मानित सदस्य एवं जिले के विख्यात छायाकार सुभाष चंद्र चौबे उर्फ चंदन चौबे उर्फ पिंटू चौबे के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पाहवा बेंच के सभी सदस्यों के साथ सामाजिक सरोकार के लोग लोगों ने दिवंगत छायाकार को श्रद्धांजलि दी तथा उनके सरल सहज एवं सामाजिक व्यक्तित्व की चर्चा की.वक्ताओं ने कहा कि हुए उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. इस दौरान ईश्वर से प्रार्थना की गई  इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनके परिजनों को ईश्वर दें. 


उनकी आत्मा की शांति के लिए खड़े होकर दो मिनट मौन रखकर कार्यक्रम में शामिल पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, राजर्षि राय, दिनेश जायसवाल, बजरंगी मिश्रा, पत्रकार शशांक शेखर, श्रीकृष्ण चौबे, अमरनाथ नाथ ओझा, धनजी पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, बैकुंठ नाथ शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, जोखन वर्मा, शिव कांत मिश्रा, दीपक अग्निहोत्री, धन्नू लाल प्रेमातुर, गुप्तेश्वर चौबे, जगदीश मिश्रा, संजय कुमार त्रिपाठी, प्रभु नारायण मंडल, रामकुमार सिंह सोनू पाहवा, राजा पाहावा, वीरेंद्र तिवारी, मनजीत सिंह, सुधीर चौबे आदि शामिल रहे.











Post a Comment

0 Comments