वीडियो : नामांकन के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुई पारा मेडिकल छात्रों की पढ़ाई ..

यह भी कहा है कि उन्होंने सिविल सर्जन, जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सचिवालय में भी जाकर आवेदन दिया है लेकिन, उनके आवेदनों पर कोई विचार नहीं होता. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सिविल सर्जन के यहां पहुंचकर अपनी व्यथा सुनानी चाही लेकिन, सिविल सर्जन के छुट्टी पर होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. विद्यार्थियों ने बताया कि वह बिहार के विभिन्न जिलों से यहां पहुंचे हैं.



- सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे विद्यार्थी
- कहा सीएस, डीएम से लेकर सचिवालय तक लगा चुके हैं गुहार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय के पुराना सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित पारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शुक्रवार को सिविल सर्जन से मिलने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनका नामांकन पत्र 2021-2023 में हुआ है लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं की गई है. ऐसे में वह अपनी व्यथा सिविल सर्जन से कहना चाहते थे. उन्होंने बताया कि अब तक 15 से अधिक आवेदन दिया है लेकिन, कोई विचार नहीं होता. 



विद्यार्थियों ने यह भी कहा है कि उन्होंने सिविल सर्जन, जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सचिवालय में भी जाकर आवेदन दिया है लेकिन, उनके आवेदनों पर कोई विचार नहीं होता. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सिविल सर्जन के यहां पहुंचकर अपनी व्यथा सुनानी चाही लेकिन, सिविल सर्जन के छुट्टी पर होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. विद्यार्थियों ने बताया कि वह बिहार के विभिन्न जिलों से यहां पहुंचे हैं. लगभग 30 विद्यार्थियों ने पारा मेडिकल कॉलेज में नामांकन लिया है लेकिन, नामांकन लेने के बाद अब तक उनकी पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. 

छात्र-छात्राओं बताया कि कॉलेज में शिक्षक ही नहीं है. ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित होना लाजमी है लेकिन, तकरीबन एक साल बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक यह नहीं समझ में आ रहा कि वह करें तो क्या करें? खास बात यह है कि उनके मामले में अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है. उनकी समस्या का हल निकालने का प्रयास किसी ने भी नहीं किया.

मामले में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक आर बी श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है.

वीडियो : 
















Post a Comment

0 Comments