वीडियो : अपराध की योजना बना रहे दो वांटेड समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद

लूट कांड समिति व छोटे-मोटे लूट कांड में रामबाबू कुशवाहा समेत छह अपराधी गिरफ्तार किए गए थे जिन्होंने राहुल खरवार व मनीष यादव को भी अपने ही गैंग का सदस्य बताया था. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.



- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा चांदी मोड़ से हुई गिरफ्तारी
- कई लूट कांड में शामिल थे अभियुक्त, पुलिस को थी तलाश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुफस्सिल थाना के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे हैं. तीन अपराधियों को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी चौसा चांदी मोड़ के पास एक सुनसान स्थान से हुई है, जहां चौसा चांदी मोड़ के राहुल खरवार व मनीष यादव एवं इटाढ़ी थाने के सुरौंधा गांव निवासी पीयूष कुमार उर्फ बड़े नामक युवक बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे, जब पुलिस की नजर उन पर पड़ी तो वह मौके से भागने लगे, जिस पर पुलिस को शक हुआ और दौड़ा कर उनके उन्हें पकड़ लिया गया. 



पकड़े गए अपराधियों में राहुल खरवार व मनीष यादव की तलाश पुलिस को पहले से थी क्योंकि पिछले दिनों सीएसपी लूट कांड समिति व छोटे-मोटे लूट कांड में रामबाबू कुशवाहा समेत छह अपराधी गिरफ्तार किए गए थे जिन्होंने राहुल खरवार व मनीष यादव को भी अपने ही गैंग का सदस्य बताया था. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.

वीडियो : 
















Post a Comment

0 Comments