डीएम ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ..

नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम को निर्देश दिया गया कि घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग करने, सैंड बैग डालने का निर्देश दिया गया. सभी घाटों पर छठ व्रतियों के लिए बेहतर ढंग से चेंजिंग रूम बनाने को कहा गया। साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पक्के घाटों पर सिल्ट हटाने हेतु कहा गया.






- छठ के मद्देनजर गंगा घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पदाधिकारी
- साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छठ के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अमन समीर में विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम को निर्देश दिया गया कि घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग करने, सैंड बैग डालने का निर्देश दिया गया. सभी घाटों पर छठ व्रतियों के लिए बेहतर ढंग से चेंजिंग रूम बनाने को कहा गया। साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पक्के घाटों पर सिल्ट हटाने हेतु कहा गया.



कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए रोशनी की व्यवस्था किया गया है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी गोरख राम नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, संजय सिंह, समाजसेवी हामिद रजा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार







Post a Comment

0 Comments