नम आंखों से दी गई माता दुर्गा को विदाई ..

देवी गीत से गूंज रहे चौक-चौराहों व सड़कों पर शोर थम गया है. रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारी लगातार  विसर्जन कार्यक्रम के बेहतर ढंग से संचालन कराते रहे. 



- सोमेश्वर घाट के समीप की गई थी विसर्जन की व्यवस्था 
- मौके पर मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नवरात्रि की समाप्ति के पश्चात गुरुवार को माता दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई. माता की प्रतिमा के विसर्जन के लिए सोमेश्वर स्थान घाट के समीप कृत्रिम तालाब बनाया गया था. जहां प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बलों की देखरेख में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसके पूर्व महिलाओं ने माता का खोइछा बांधा और फिर नम आंखों से अगले साल पुनः आने का वादा लेते हुए उन्हें विदाई दी. 



नवरात्रि खत्म होने के साथ ही पूरे नगर में सन्नाटा पसरा हुआ है. देवी गीत से गूंज रहे चौक-चौराहों व सड़कों पर शोर थम गया है. रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारी लगातार  विसर्जन कार्यक्रम के बेहतर ढंग से संचालन कराते रहे. शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो गया.












Post a Comment

0 Comments