दिव्य व भव्य होगा सनातन-संस्कृति समागम : अश्विनी चौबे

पर्यटन के दृष्टिकोण से यहाँ के धार्मिक स्थलों पर देश व दुनिया के लोग आए, इस हेतु यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में भारत के सभी क्षेत्रों से साधु संत, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. 





- भूमि पूजन व ध्वजारोहण हुआ संपन्न
- अहिरौली में प्रस्तावित है सनातन संस्कृति समागम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक अहिरौली में श्री राम कर्मभूमि न्यास द्वारा प्रस्तावित सनातन-संस्कृति समागम व श्री वामनेश्वर श्रीराम कर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुंभ व अंतरराष्ट्रीय संत समागम के लिए भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समागम दिव्य व भव्य होगा. इसमें बड़ी संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से साधु संतों का आगमन होगा. श्रीराम, श्रीमद्भागवत कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवन, यज्ञ व पूजन होगा. संत समागम में बड़ी संख्या में साधु, महात्मा, संत, विभिन्न पीठो के पीठाधीश्वर, सांस्कृतिक व धार्मिक आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि बक्सर की पावन धरती भगवान विष्णुजी, भगवान शिवजी व भगवान ब्रह्मा जी से जुड़ी हुई है. पर्यटन के दृष्टिकोण से यहाँ के धार्मिक स्थलों पर देश व दुनिया के लोग आए, इस हेतु यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में भारत के सभी क्षेत्रों से साधु संत, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. भारत सरकार द्वारा भारत गौरव ट्रैन के माध्यम से बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे. भगवान श्रीराम से जुड़े यहां अनेक स्थल है. समागम में प्रयास है कि भगवान श्रीराम जहां जहां गए वहाँ से लोगों का भी प्रतिनिधित्व हो, इसके लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. समागम आए लोगों को बक्सर के पौराणिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा. पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर, चित्रकूट धाम, जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा होगा. स्वामी अनंताचर्या जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा करेंगे. साथ ही जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी व पूज्यश्री जीयर स्वामी जी के संरक्षण में विराट संत समागम सिद्धाश्रम बक्सर की भूमि पर  आयोजित किया जाएगा. 8 नवम्बर को कैलाश खैर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही 17 लाख दीयों से भव्य श्रीराम की आकृति बनाई जाएगी.




इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दक्षिण प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र कुमार, अरुण मिश्र, कृष्ण कांत ओझा, प्रदीप राय, कृष्णानंद सिंह, भागलपुर पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, छविनाथ त्रिपाठी, राघव कुमार, निवर्तमान प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, श्रीमन्नारायण तिवारी, सुशील सिंह, सुशील राय, अविरल शाश्वत चौबे, धनंजय चौबे, अभिजीत कश्यप, धीरेंद्र ओझा,  संघ जिला प्रचारक आयुष्मान कुमार, ओम प्रकाश, कतवारू सिंह, अभिनंदन सिंह, पूनम रविदास, इंदु देवी, भरत प्रधान, पुनीत सिंह, मदन दूबे, सौरभ तिवारी, राहुल दूबे, अजय चौबे, प्रियरंजन चौबे, रोहित ओझा, अहिरौली गांव के समस्त ग्रामवासी और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments