छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद ने कुदाल उठाकर किया श्रमदान ..

बिजली, शौचालय सफाई, सुरक्षा, गोताखोरों, स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी ली. अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया. केंद्रीय मंत्री ने छठ पूजा के लिए गंगा घाटों पर बनाए जा रहे पूजा स्थलों पर श्रमदान भी किया. 





- छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री सह सांसद
- सभी आवश्यक कदम उठाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रामरेखा घाट सहित गंगा घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों का लिया जायजा. बिजली, शौचालय सफाई, सुरक्षा, गोताखोरों, स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी ली. अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया. केंद्रीय मंत्री ने छठ पूजा के लिए गंगा घाटों पर बनाए जा रहे पूजा स्थलों पर श्रमदान भी किया. 

उन्होंने कहा कि छठ  लोक आस्था का महापर्व है. गंगा घाटों पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाया जाता है. प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं. व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.घाटों पर चाक चौबंद व्यवस्था होगी.











Post a Comment

0 Comments