घर में रहते हुए दूसरे ही दिन उक्त महिला ने रात्रि के भोजन के बाद संभवत: उनके खाने में कुछ मिला दिया जिससे कि वह गहरी नींद में चली गई. जब सुबह हो जाएगी तो उन्होंने देखा कि संदेह होने पर जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखी तो यह ज्ञात हुआ कि उसमें रखें गहने तथा दो कीमती साड़ियां भी गायब थी.
- मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव का है मामला
- रिश्तेदार बंद कर पीड़ित के घर पहुंची थी महिला चोर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव में एक महिला की कथित रिश्तेदार बनकर एक महिला चोर ने पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक के गहने व नगदी चुरा ली है. वह पहले खुद को महिला का रिश्तेदार बताते हुए घर में घुसी और फिर उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बाद में जब महिला होश में आई तो उन्होंने बताया कि जिस महिला चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह उनके घर में यह कह कर आई थी कि वह उनके मायके से आई है और रिश्ते में उनकी भतीजी होगी हालांकि, भतीजी के वेश में वह चोर निकली और उसने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौगाई निवासी स्व श्रीभगवान सिंह की पत्नी निर्मला देवी अपने बेटों के साथ झारखंड के बोकारो में रहती हैं. वहाँ से चार-पांच दिन पूर्व वह अपने गांव चौगाई पहुंची हुई थी. इसी बीच गुरुवार को एक महिला अचानक उनके घर पहुंची और उनसे यह कहा कि वह उनके मायके नासरीगंज थाना क्षेत्र के गरुणा गांव से आई हुई है. उक्त महिला ने निर्मला देवी को यह बताया कि वह शायद उसे पहचानती नहीं लेकिन वह रिश्ते में महिला की बुआ लगेंगी. महिला ने गांव के एक दो अन्य व्यक्तियों के नाम बताएं जिससे कि निर्मला देवी को यह प्रतीत हुआ कि शायद वर्षों से अपने मायके नहीं जाने के कारण वह इस महिला को पहचान नहीं पा रही ऐसे में उन्होंने उसे घर में रहने की अनुमति दे दी.
घर में रहते हुए दूसरे ही दिन उक्त महिला ने रात्रि के भोजन के बाद संभवत: उनके खाने में कुछ मिला दिया जिससे कि वह गहरी नींद में चली गई. जब सुबह हो जाएगी तो उन्होंने देखा कि संदेह होने पर जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखी तो यह ज्ञात हुआ कि उसमें रखें गहने तथा दो कीमती साड़ियां भी गायब थी.
ऐसे में उन्हें यह समझते देर न लगी कि जो महिला उनकी भतीजी बनकर उनके घर पहुंची थी वह असल में चोर थी.७ उन्होंने तुरंत ही मुरार थाने की पुलिस को इस बात की सूचना दी और लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई मामले में थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात महिला चोर को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है.
0 Comments