सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के लोगों के द्वारा पूर्व में दूसरे पक्ष के लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की.
- पुराने विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
- छेड़खानी के आरोप में दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला बाजार में मंगलवार की शाम दो पक्षों के पुराने विवाद में एक पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के लोगों के द्वारा पूर्व में दूसरे पक्ष के लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की.
इस घटना में स्थानीय निवासी महेन्द्र यादव तथा उनके घर की दो महिलाएं घायल हो गई हैं.घायलों ने पूर्व में छेड़खानी के आरोपी रहे वीर बहादुर यादव के साथ रामाकिशुन यादव, केदारनाथ यादव, श्रीभगवान यादव, मेघू यादव, तेगा यादव को आरोपी बनाया है. मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि आपसी मारपीट की इस घटना की जांच की जा रही है.
0 Comments