वीडियो : जिला जदयू में बड़ा विद्रोह : 40 सदस्यों ने छोड़ा पार्टी का दामन ..

अभियान तब तक चलेगा जब तक पार्टी का प्रदेश नेतृत्व अपनी गलती को मानते हुए फिर से जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं कराता. उन्होंने कहा कि गलत ढंग से ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बना दिया गया है, जिसने वर्ष 2015 में पार्टी के विरुद्ध जाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. 





- जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को असंवैधानिक बता कर विरोध
- सदस्यों ने कहा प्रखंडों में भी चलाया जाएगा पार्टी छोड़ो अभियान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला के अध्यक्ष का चुनाव किए जाने की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए 40 सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि यह क्रम आगे भी चलता रहेगा और अब प्रखंड स्तर पर भी पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा देने का अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान तब तक चलेगा जब तक पार्टी का प्रदेश नेतृत्व अपनी गलती को मानते हुए फिर से जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं कराता. उन्होंने कहा कि गलत ढंग से ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बना दिया गया है, जिसने वर्ष 2015 में पार्टी के विरुद्ध जाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. जिलाध्यक्ष के चुनाव का पुरजोर विरोध करने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रेम कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, राज्य परिषद सदस्य वीर राय आदि शामिल थे. 

इस दौरान मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रघुनाथ रजक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौफीक खान, जिला जदयू के पूर्व सचिव अमित कुशवाहा, अवध बिहारी कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, बबन चौधरी, हीरालाल कुशवाहा, हिटलर सिंह, कमल सिंह, अखिलेश सिंह, गुरदयाल सिंह, अजय कुमार सिंह, रविंद्र सिंह कुशवाहा, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, मनजी यादव, नंदकुमार सिंह, संजय सिंह, मिथिलेश राजभर, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, ध्रुव कुमार ओझा, गुड्डू कुमार, विशाल सिंह, अखिलेश सिंह, कमल सिंह, राजेश कुशवाहा, रमेश सिंह, सुमन जी सिंह, अंकित कुमार आदि मौजूद थे.

वीडियो :  













Post a Comment

0 Comments