सनातन संस्कृति समागम : 6 नवम्बर को शोभायात्रा से शुरु होगा कार्यक्रम, दीपों की श्रंखला से बनेगा विश्व कीर्तिमान, हर दिन राम कथा व भजन संध्या का आयोजन ..

7 नवम्बर जीयर स्वामी का आगमन होगा. इसी दिन 11 लाख दीपकों को  प्रज्ज्वलित कर सन्ध्या 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिन विश्व कृतिमान 250 फीट भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनेगी. 8 नवम्बर को धर्म सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. 9 नवम्बर को जलभरी होगी और जीयर स्वामी के सानिध्य में यज्ञ प्रारम्भ होगा. 





- अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम की तैयारियों को दिया जा रहा मूर्त रूप
- आध्यात्मिक, सांस्कृतिक स्वरूप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरे शाहाबाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि बक्सर के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक स्वरूप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने में यह समागम मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में जहां विश्व प्रसिद्ध संत कथा वाचन करेंगे वहीं, शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल, मनोज तिवारी, मैथिली ठाकुर जैसी गायिकाओं के साथ पवन सिंह खेसारी लाल यादव, निरहुआ व रवि किशन जैसे कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे.




उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 6 नवम्बर को समागम स्थल से भव्य शोभयात्रा निकलेगी. 7 नवम्बर जीयर स्वामी का आगमन होगा. इसी दिन 11 लाख दीपकों को  प्रज्ज्वलित कर सन्ध्या 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिन विश्व कृतिमान 250 फीट भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनेगी. 8 नवम्बर को धर्म सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. 9 नवम्बर को जलभरी होगी और जीयर स्वामी के सानिध्य में यज्ञ प्रारम्भ होगा. 

प्रतिदिन होंगी कथाएं, गूंजेगा राम नाम :

7 से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन रामकथा पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा सन्ध्या 3 बजे से सन्ध्या 6 बजे तक होगी. 9 से 15 नवम्बर तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अन्नताचार्य  द्वारा श्रीमद्भगवत कथा प्रातः 9 बजे से अपराह्न 12 बजे से आयोजित ई जाएगी. 9 से 13 नवम्बर तक विभिन्न विद्वानों द्वारा रामकथा ज्ञान पर चर्चा होगी. इसका आयोजन प्रज्ञा प्रवाह द्वारा प्रतिदिन 12 से 3 बजे अपराह्न होगा. 7 से 15 नवम्बर तक वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध पंडितों के द्वारा गंगा महाआरती ई जाएगी.


सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम में स्थानीय व विश्वप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होगी प्रस्तुति :

प्रतिदिन सन्ध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 7 नवम्बर को खेसारी लाल यादव, 8 नवम्बर को कैलाश खेर, 9 नवम्बर को अनुराधा पौडवाल, 10 नवम्बर को दिनेश लाल यादव निरहुआ, 11 नवम्बर को हंसराज रघुवंशी, 12 नवम्बर, मनोज तिवारी मृदुल व सुश्री मैथिली ठाकुर, 13 नवम्बर को शारदा सिन्हा, 14 नवम्बर को पवन सिंह व देवी तथा 15 नवम्बर  रवि किशन अपनी प्रस्तुति देंगे.







Post a Comment

0 Comments