जमीनी विवाद में गोलीबारी, एक घायल ..

देखते ही हमलावर मौके से भाग खड़े हुए वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गई. 






- बेहतर इलाज के लिए वाराणसी किया गया रेफर 
- चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा गांव का है मामला 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गांव में जमीनी विवाद में चली गोली से एक व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में पहले सदर अस्पताल फिर बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घटना सुबह तकरीबन आठ बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले का प्रारंभिक अनुसंधान करते हुए प्राथमिकी दर्ज की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.




घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भोला डेरा निवासी अंबिका यादव के 45 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी यादव के घर की नाली के निकास मार्ग को लेकर उनके ही पाटीदारों से उनका विवाद हुआ जो कि बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंचा. देखते ही देखते एक पक्ष के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलियां चलाई जाने लगी. उसी में से एक गोली त्रिलोकी यादव के पेट में जा लगी इसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. यह देखते ही हमलावर मौके से भाग खड़े हुए वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गई. 

बक्सर में घायल का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि घायल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेजा गया है.







Post a Comment

0 Comments