वीडियो : अयोध्या से बक्सर पहुंची श्रीराम पुरुषार्थ यात्रा, आज नगर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा ..

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रीराम पुरूषार्थ यात्रा श्रीराम कर्मभूमि यात्रा का शुभारंभ भगवान श्रीराम के प्रतीक स्वरूप उनके चरण पादुका का पूजन कर किया गया. यह यात्रा प्रभु श्रीराम चरण पादुका को लेकर अयोध्या तथा शनिवार की देर शाम बक्सर पहुंची. 






- केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया चरण पादुका का पूजन
- यात्रा में शामिल होंगे जिले के राम भक्त नर नारी, पूरे नगर का होगा भ्रमण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 7 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वाधान में मुझमें राम... सनातन संस्कृति समागम श्री वामनेश्वर-श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ के निमित गुरुवार को लखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रीराम पुरूषार्थ यात्रा श्रीराम कर्मभूमि यात्रा का शुभारंभ भगवान श्रीराम के प्रतीक स्वरूप उनके चरण पादुका का पूजन कर किया गया. यह यात्रा प्रभु श्रीराम चरण पादुका को लेकर अयोध्या तथा शनिवार की देर शाम बक्सर पहुंची. बक्सर में केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, निवर्तमान विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, त्रिदंडी देव समाधि स्थल के महंत अयोध्यानाथ, भाजपा नेता अविरल शाश्वत, अर्जित शाश्वत तथा कार्यक्रम के समन्वयक सौरभ कुमार तिवारी ने विधिवत पूजन किया. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता राघव जी, वरिष्ठ भाजपा नेता कतवारु सिंह, भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश, भाजयुमो नेता राहुल दूबे, अनुराग श्रीवास्तव, ओमजी यादव, मिथिलेश पांडेय, दीपक सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. चरण पादुका के साथ आज दिन में 10:00 बजे से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि अहिरौली स्थित आयोजन स्थल से निकल कर अंबेडकर चौक नया बाज़ार, मॉडल थाना चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी. 15 नवम्बर के बाद यह यात्रा जनकपुर धाम, नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी. 

जानकारी देते हुए भाजपा नेता अविरल शाश्वत ने बताया कि भगवान राम जब पहली बार अयोध्या से बक्सर होते हुए जनकपुर धाम गए थे, उस रूट पर पादुका यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों से परिचय कराया जाएगा. भविष्य में इसे पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जाएगा. कार्यक्रम के समन्वयक सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि 7 नवम्बर को बक्सर में श्रीराम कथा प्रारंभ होगी. 8 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय संत सम्मलेन होगा. सम्मलेन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत होंगे. उन्होंने बताया कि यह यात्रा बिहार में सांस्कृतिक विरासत के सजाने व संवारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी. बक्सर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments