शुरु हुआ रोजगार मेला, सौ युवाओं को नौकरी दिए जाने का है लक्ष्य ..

100 युवाओं को 35 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक के वेतनमान पर जानी-मानी कंपनियों में नौकरी मिलेगी. खास बात यह है कि दसवीं पास युवा भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. जिस में शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र लेकर युवा पहुंच सकते हैं.







- श्रम संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित हो रहा मेला
- बुधवार को आयोजित मेले में दसवीं पास युवा भी हो सकते हैं शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में आज मंगलवार को को आइटीआई फील्ड के संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 100 युवाओं को 35 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक के वेतनमान पर जानी-मानी कंपनियों में नौकरी मिलेगी. खास बात यह है कि दसवीं पास युवा भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. जिस में शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र लेकर युवा पहुंच सकते हैं.




रोजगार शिविर में आमधाने इंडिया के द्वारा याक़ी इंडिया, अशोक लीलैंड, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, केएचवाई टेक्नालॉजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा आयशर मोटर्स में रोजगार के अवसर पर लाए गए हैं, जिसमें जिले के दसवीं पास 18 से 36 वर्ष के युवकों को रिन्यूएबल एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग तथा ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में हेतु कार्य मिलेगा. 

सभी पदों के लिए आमधाने इंडिया स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी. कंपनी के द्वारा कुल 100 से अधिक रिक्तियां दर्शाई गई है. युवाओं को कार्यस्थल के रूप में नोएडा, गुजरात, तमिलनाडु, इंदौर एवं पुणे जैसे शहरों को चुनना होगा. रोजगार समाचार में कंपनी के द्वारा वेतनमान 11 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 35 हज़ार रुपये प्रतिमाह दर्शाया गया है. 

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी के द्वारा इच्छुक आवेदकों से अपील की गई कि वह 27 दिसंबर 2022 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ जिला नियोजनालय में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. कार्यस्थल पर ही एनसीएस पर नि:शुल्क निबंधन किया जाएगा. जिससे कि आगे भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे.








Post a Comment

0 Comments