बक्सर के पत्रकार की ऐतिहासिक उपलब्धि, 30 दिसंबर को रिलीज हो रही पहली फ़िल्म, निभा रहे अनोखी भूमिका ..

फिल्म का निर्माण आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता डॉ रमेश सिंह निर्देशक चंदन सिंह है. इस फिल्म की लाजवाब कहानी को सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी ने लिखा है. संगीत साहिल खान, गीत प्यारे लाल यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, बैरागी शेखर, मधुर और मुकेश मिश्रा व फिल्म में मनी सम्राट और हीरो जैक्सन ने भी दमदार अभिनय दिया है.






- 30 दिसंबर को रिलीज हो रहा है परिवारिक भोजपुरी फिल्म सबकर दुलरुआ हवन
- पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकने वाले फिल्म है सब कर दुलरवा हवन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले की पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर उर्फ लाला ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. अब वह फिल्मों में बतौर कलाकार काम करते नजर आ रहे हैं. उनकी पहली फिल्म "सब कर दुलरवा हवन" आगामी 30 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें वह बतौर चरित्र अभिनेता कार्य करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि उनके साथ भोजपुरी के महानायक कहे जाने वाले कुणाल सिंह भी फिल्में कार्य कर रहे हैं. पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव ने इस फिल्म में विद्वान ब्राह्मण की बेहतरीन भूमिका निभाई है. उनकी इस उपलब्धि पर बक्सर जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ-साथ तमाम बुद्धिजीवियों ने अपनी बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही यह उम्मीद की है कि उनकी पहली फिल्म बेहद सफल हो और वह इसके बाद लगातार फिल्मों में काम करते नजर आए.

उनकी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर डुमरांव के निशा नगर निवासी संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक तथा इस फिल्म के निर्माता डॉ रमेश सिंह ने रविवार को अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म सबकर दुलरवा हवन 30 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में नायक छोटू पांडेय व नायिका नीलू शंकर सिंह बहुत ही प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जो आप सभी को बेहद पसंद आएगी. इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के महानायक कहे जाने वाले कुणाल सिंह के साथ कई चर्चित चेहरे के कलाकार के रूप में नजर आएंगे.

फिल्म के निर्माता डॉ सिंह ने बताते हुए हमारी भोजपुरी फिल्म सबको दुलरवा हवन की बहुत ही प्यारी स्टोरी जो कि एक परिवारिक नोकझोंक और तानो बानो से बनी हुई यह पूरी तरह फैमिली फिल्म है. फुल फैमिली पैक फिल्म जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं. फिल्म की मेकिंग बहुत ही भव्य पैमाने पर की गई है, जिसकी शूटिंग मुंबई की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भोजपुरी फ़िल्म की पूरी शूटिंग डुमरांव में ही की जाएगी तथा स्थानीय युवाओं को भी अभिनय का मौका दिया जाएगा. जिससे छिपी हुई प्रतिभा को उचित मंच मिले. 

फिल्म का निर्माण आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता डॉ रमेश सिंह निर्देशक चंदन सिंह है. इस फिल्म की लाजवाब कहानी को सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी ने लिखा है. संगीत साहिल खान, गीत प्यारे लाल यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, बैरागी शेखर, मधुर और मुकेश मिश्रा व फिल्म में मनी सम्राट और हीरो जैक्सन ने भी दमदार अभिनय दिया है.












Post a Comment

0 Comments