स्वच्छता जागरूकता के लिए ब्रांड एंबेसडर ने उठाया झाड़ू ..

अपील की गई कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें. साथ ही यह कहा गया कि सूखा और गीला अलग-अलग संग्रहित करें जिससे कि उसका पुनर्चक्रण अथवा खाद बनाई जा सके. 

 




- स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के नेतृत्व में चला सफाई व जागरूकता अभियान
- लोगों से की गई अपील सिंगल यूज प्लास्टिक का ना करें प्रयोग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर के कई स्थानों पर साफ-सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


इस दौरान लोगों से यह अपील की गई कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें. साथ ही यह कहा गया कि गीला और सूखा अलग-अलग संग्रहित करें जिससे कि उसका पुनर्चक्रण अथवा खाद बनाई जा सके. 

कार्यक्रम कमलदह पोखर पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से शुरु किया गया. इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के साथ-साथ नगर परिषद के नगर प्रबंधक मृत्युंजय सिंह, स्वच्छता निरीक्षक आशुतोष सिंह तथा सफाई कार्य में लगी स्वयंसेवी संस्था के सदस्य मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments