बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान कई मोबाइल चोरों को विभिन्न ट्रेनों से गिरफ्तार किया गया है.
- नियमित जांच अभियान के दौरान विभूति एक्सप्रेस से हुई गिरफ्तारी
- नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज का रहने वाला है मोबाइल चोर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आरपीएफ के प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह तथा आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव के द्वारा नियमित जांच अभियान के दौरान विभूति एक्सप्रेस से उतरते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से उसी ट्रेन से चोरी किए गए एक यात्री का मोबाइल फोन बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज निवासी 28 वर्षीय युवक राजेश वर्मा के रूप में हुई है.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया उसने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी के हवाले कर दिया गया. उधर जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान कई मोबाइल चोरों को विभिन्न ट्रेनों से गिरफ्तार किया गया है.
0 Comments