रेल यात्रियों के कल्याण के साथ आम जनमानस की सेवा के लिए आगे आई समिति ..

रेलयात्री कल्याण समिति शाखा टुड़ीगंज के सौजन्य से सोवाॅ पंचायत भवन पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. साथ ही साथ उन्हें दवाएं भी मुफ्त में दी गई. 


 






- रेलयात्री कल्याण समिति शाखा टुड़ीगंज के सहयोग से आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
- लाभान्वित हुए सैकड़ों लोग, नि:शुल्क दवाओं का भी हुआ वितरण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलयात्री कल्याण समिति शाखा टुड़ीगंज के सौजन्य से सोवाॅ पंचायत भवन पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. साथ ही साथ उन्हें दवाएं भी मुफ्त में दी गई. शिविर के संचालन में "बक्सर अस्पताल", कृष्णाब्रह्म के निदेशक डॉ एस टी आलम और उनकी पुरी टीम मुख्य भुमिका में थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामेन्द्र सिंह ने तथा संचालन उपाध्यक्ष बाला यादव ने किया.




निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा दानापुर रेल मंडल के प्रतिनिधि यातायात निरिक्षक श्री नंदकिशोर राय ने संयुक्त रूप से किया.विशिष्ट अतिथि के रूप में टुड़ीगंज स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेन्द्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान खान उपस्थित थे.


कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलयात्री कल्याण समिति के सौजन्य से हर साल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य जांच और मुफ्त में दवाईयां दी जाती है. पुनः 2 जनवरी 2023 को टुड़ीगंज स्टेशन क्षेत्र के रेहिया गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.

व्यवस्थापक मंडल में रेलयात्री कल्याण समिति टुड़ीगंज की पुरी टीम शामिल थी जिसमें मुख्य रूप से उमेश प्रसाद, कुमार रामावतार, राजदेव प्रसाद, रामचन्द्र शर्मा, महेन्द्र प्रसाद,मुन्ना ठाकुर, संजय राम,दीनेश्वर सिंह, दारा सिंह, तारकेश्वर पाठक, सुर्य नाथ यादव, कमलेश सिंह, मुन्ना यादव, भुवर सिद्दीकी, छोटे सिंह आदि लोग शामिल थे..







Post a Comment

0 Comments