तकरीबन 15 दिनों पूर्व में सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया उनके निधन के पश्चात उनकी पुत्री नीतू देवी को इसकी सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके हवाले कर दिया गया.
- सिवान जिले की रहने वाली थी महिला
- वर्ष 2017 से महिला मंडल कारा में भुगत रही थी सजा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : महिला मंडल कारा में सजावार सिवान जिले कि निवासी विद्यावती देवी (65 वर्ष) नामक महिला बंदी की मौत हो गई. वह तक़रीबन 15 दिनों से बीमार थी और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार उनका निधन होने के पश्चात उनके परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद अक्सर पहुंचे परिजनों को उनका शव पोस्टमार्टम कराने के पश्चात सौंप दिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विद्यावती देवी वर्ष 2017 से महिला मंडल कारा में बंद थी. तकरीबन 15 दिनों पूर्व में सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया उनके निधन के पश्चात उनकी पुत्री नीतू देवी को इसकी सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके हवाले कर दिया गया.
महिला मंडल कारा अधीक्षक कुमारी शालिनी ने बताया कि मृतका 15 दिनों से बीमार थी उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. उनका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. उनका यह कहना था कि उन्हें सिवान तक शव ले जाने के लिए वाहन की आवश्यकता है. लेकिन जेल मैनुअल में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा सका.
0 Comments