मोहन दूबे ने हजारों समर्थकों के साथ राजपुर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके समर्थन में राजपुर मुखिया अनिल सिंह के साथ उनके अन्य समर्थक भी मौजूद थे. जबकि सोमवार के दिन देवेंद्र शुक्ला उर्फ रुना शुक्ल ने अपना पर्चा दाखिल किया था.
देवेंद्र शुक्ल एवं मोहन दूबे (बाएं से दाएं) |
- राजपुर व्यापार मंडल चुनाव का नामांकन हुआ संपन्न
- अंतिम दिन कुल मिलाकर 10 लोगों ने किया नामांकन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर व्यापार मंडल चुनाव नामांकन मंगलवार को संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद हेतु मंगलवार को मोहन दूबे ने हजारों समर्थकों के साथ राजपुर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके समर्थन में राजपुर मुखिया अनिल सिंह के साथ उनके अन्य समर्थक भी मौजूद थे. जबकि सोमवार के दिन देवेंद्र शुक्ला उर्फ रुना शुक्ल ने अपना पर्चा दाखिल किया था. ऐसे में अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है. अपने क्षेत्र के पुराने और सधे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा बाजी किसके हाथ आती है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया जबकि दूसरे दिन सदस्य पद के लिए 13 पैक्स अध्यक्ष तथा नागपुर पैक्स अध्यक्ष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 10 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के सामान्य (महिला) पद के लिए सरिता देवी, सामान्य (पुरुष) वर्ग में निशांत, विनोदानंद ओझा, उमेशचंद्र राय, रामाशंकर राय जबकि पिछड़ा वर्ग पुरुष में अंगद सिंह, व्यक्तिगत किसान में अरविंद कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, छेदी राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
उप निर्वाचन पदाधिकारी के अतिरिक्त सहायक कर्मी विद्यासागर सिंह, लिपिक रामकुमार सिंह के साथ अन्य कर्मियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की गहन जांच पड़ताल के बाद आवेदन पत्र स्वीकार किया गया. उधर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने सड़कों पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
0 Comments