गुरु गोविंद सिंह की जयंती को लेकर गुरुवार को बंद रहेंगे स्कूल व सरकारी कार्यालय ..

उन्होंने यह बताया है कि सामान्य प्रशासन विभाग को तख्त श्री हरमंदिर साहिब के अधीक्षक के द्वारा एक पत्र भेजकर अनुरोध किया गया था कि 5 जनवरी की जगह गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव 29 दिसंबर को किया जाए और इसी दिन सार्वजनिक छुट्टी भी ई जाए. 

 







- तख्त श्री हरमंदिर साहिब के अधीक्षक ने किया था अनुरोध
- सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा किया गया है छुट्टी की तिथि में बदलाव

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गुरु गोविंद सिंह की जयंती 5 जनवरी से अब 29 दिसंबर कर दिया गया है. ऐसे में गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी कार्यालय भी बंद रखे जाएंगे. सूबे के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक ट्वीट कर भी यह जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि सामान्य प्रशासन विभाग को तख्त श्री हरमंदिर साहिब के अधीक्षक के द्वारा एक पत्र भेजकर अनुरोध किया गया था कि 5 जनवरी की जगह गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव 29 दिसंबर को किया जाए और इसी दिन सार्वजनिक छुट्टी भी ई जाए. 

इस पत्र के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग में 5 जनवरी की छुट्टी को विलोपित करते हुए 29 दिसंबर को सरकारी छुट्टी घोषित की है. ऐसे में इसी दिन गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी रहेगी.











Post a Comment

0 Comments