वीडियो : रेलवे ट्रैक पर आपस मे टकराई ट्रैक मेंटेनेंस वाहन, रेलकर्मी को लगी चोट, जांच को पहुंचे डीआरएम ..

मौके पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों द्वारा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचा उसका इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम स्वयं मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे बताया जा रहा है कि उन्होंने मौके से ही लापरवाह चालक को निलंबित कर दिया.

 

 

 






- दानापुर-डीडीयू रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना
- सामने आई ट्रैक मेंटेनेंस वाहन के चालक की गलती, किया गया निलंबित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दानापुर -पण्डित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के चौसा में बीसीएम मशीन (ट्रैक मेंटनेश करने वाली मशीन) आपस मे टकरा गई, जिसमे एक रेलकर्मी (फिटर) घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों द्वारा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचा उसका इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम स्वयं मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे बताया जा रहा है कि उन्होंने मौके से ही लापरवाह चालक को निलंबित कर दिया.


इस बाबत मिली के अनुसार शनिवार की सुबह चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी लूप लाइन में ट्रैक मेंटनेंस करने वाली ब्लास्टिंग क्लियरिंग मशीन,और सीएसएम मशीन आपस मे टकरा गई. दरअसल तीन मेंटेनेंस वाहन एक साथ चल रहे थे. जिसमें सबसे पीछे वाले मेंटेनेंस वाहन के चालक ने दूसरे मेंटेनेंस वाहन में टक्कर मार दी और वह तीसरे मेंटेनेंस वाहन से टकरा गई. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के निवासी  जितेंद्र कुमार (40 वर्ष) झटका खाकर मशीन के पैनल पर गिर गए. उनके सीने में गम्भीर चोट आई है. मौके पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों ने जितेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. 

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments