सड़क दुर्घटना में वृद्ध समेत दो की मौत ..

रोशन सिंह (26 वर्ष) अपनी बहन के ससुराल बक्सर जिले के कोपवां गांव पहुंचे हुए थे जहां से वह उनसे मिलने के उपरांत वह वापस लौट रहे थे उनके साथ उनकी बाइक पर बहन के ससुर बालेश्वर सिंह (60 वर्ष) तथा बहनोई ब्रजेश सिंह भी सवार हो गए उन्हें आरा जाना था. 






- आरा मोहनिया मार्ग पर दुल्हीनगंज बाजार के समीप हुआ हादसा 
- बहन के ससुर के साथ जा रहा युवक हुआ दुर्घटना का शिकार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अपनी बहन से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंचा युवक वापसी के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे कि उसकी तथा उसके बहन के ससुर की मौत हो गई. जबकि उनके बहनोई घायल हो गए. इस घटना के बाद दो घरों के लोगों के बीच मातमी माहौल कायम हो गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव निवासी रोशन सिंह (26 वर्ष) अपनी बहन के ससुराल बक्सर जिले के कोपवां गांव पहुंचे हुए थे जहां से वह उनसे मिलने के उपरांत वह वापस लौट रहे थे उनके साथ उनकी बाइक पर बहन के ससुर बालेश्वर सिंह (60 वर्ष) तथा बहनोई ब्रजेश सिंह भी सवार हो गए उन्हें आरा जाना था. 

इसी बीच आरा-मोहनिया मार्ग पर जगदीशपुर दुल्हीनगंज बाजार के समीप ऑटो से इनकी बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद घटनास्थल पर ही रोशन सिंह तथा बालेश्वर सिंह की मौत हो गई. जबकि बृजेश सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में मृत रोशन की शादी कुछ दिनों पूर्व हुई थी और उनकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. 











Post a Comment

0 Comments